Home Bhopal Special MP उपचुनाव : 3000 कर्मी होंगे तैनात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

MP उपचुनाव : 3000 कर्मी होंगे तैनात, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…

7
0
SHARE

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मंगलवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में तीन हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। कोलारस में 345 पीठासीन अधिकारी और 1380 मतदान अधिकारी मतदान दलों में शामिल किए गए हैं। मुंगावली में 291 पीठासीन अधिकारी और 1164 अन्य मतदानकर्मी मतदान की प्रक्रिया संपादित कराएंगे। इनके अलावा अन्य अमला भी तैनात रहेगा।

दोनों विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाले मार्गों पर बैरियर लगाए गए हैं, साथ ही केंद्रीय अर्ध सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सुरक्षा बल हर वाहन की जांच करता है और वाहन की वीडियोग्राफी कराई जाती है। उपचुनाव वाले जिलों अशोकनगर और शिवपुरी में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अब तक 3704 लाइसेंसी शस्त्र जमा करवाए जा चुके हैं। इसी तरह छह शस्त्र-लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। दोनों जिलों में 36 अवैध शस्त्र व हथियार एवं 22 कारतूस भी जब्त किए जा चुके हैं। बताया गया है कि कोलारस विधानसभा उपचुनाव वाले शिवपुरी जिले में 1852.48 लीटर अवैध देशी व कच्ची शराब जब्त की गई। जब्त शराब का अनुमानित मूल्य पांच लाख सात हजार साठ रुपये है। इसी दिन अशोकनगर में 21 लीटर अवैध देशी व कच्ची शराब को जब्त की गई। जिले में बिना अनुमति के चल रहे एक वाहन को भी जब्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here