(ऊना)।: बंगाणा थाना के तहत बड़ूही के एक युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित को करीब 4.20 लाख का चूना लगा है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को सौंप दी है। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में बलराम ने बताया है कि उसके बेटे की मुलाकात पटना के एक व्यक्ति आदर्श कुमार सिंह से हुई। उसने उसे मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने की बात कही थी। उसने नौकरी दिलाने की एवज में करीब चार लाख रुपये देने की मांग की, तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को पहली बार तीन लाख रुपये तथा अप्रैल 2016 में एक लाख बीस हजार रुपये दे दिए। इसके बावजूद बेटे को नौकरी नहीं मिली। इसके बाद आरोपी व्यक्ति का कोई अता-पता नहीं लगा। उन्होंने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उन्होंने आदर्श को चार लाख बीस हजार रुपये दिए हैं।
एसएचओ कमल नैन ने बताया कि बडूही के बलराम ने पटना के एक आदर्श कुमार सिंह के खिलाफ उसके बेटे को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।