(ऊना)
पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार देर रात नाकेबंदी के दौरान चतेहड़ गांव में दो गाड़ियों से अवैध शराब की खेप बरामद की। हालांकि आरोपी दोनों गाड़ियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की एसआईयू टीम ने मंगलवार देर रात नाकेबंदी के दौरान चतेहड़ गांव में दो गाड़ियों से अवैध शराब की खेप बरामद की। हालांकि आरोपी दोनों गाड़ियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार एसआईयू टीम के जवान रात को चतेहड़ में गश्त पर थे। इस दौरान मुख्य सड़क से जंगल की तरफ जाने वाले लिंक रोड में सामान चढ़ाने और उतारने की आवाज सुनाई दी। शक के आधार पर जब पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंची तो, वहां मौजूद लोग जंगल में भाग गए। पुलिस के चेक करने पर वहां पर खड़ी दो गाड़ियों में भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की गई। इसके अलावा गाड़ियों से कुछ दूरी पर जंगल में छुपाकर रखी अवैध शराब की खेप बरामद की गई।
पुलिस ने दोनों गाड़ियों और जंगल से लगभग 102 पेटी अवैध शराब बरामद की है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अवैध शराब की खेप कब्जे में लेकर अज्ञात आरोपी व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।