Home मध्य प्रदेश किसानों को सूखे की मार से बचाने गाँव-गाँव बाँटी जा रही राशि

किसानों को सूखे की मार से बचाने गाँव-गाँव बाँटी जा रही राशि

4
0
SHARE

जनसम्‍पर्क मंत्री डॉ. मिश्र की दतिया जिले के ग्राम दुर्गापुर एवं निचरौली में किसानों से चर्चा

जनसम्पर्क, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले के ग्राम दुर्गापुर एवं ग्राम निचरौली में सूखा राहत राशि की किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगों को राहत राशि मिलना बाकी रह गई है वह अपनी बैंक पासबुक, समग्र आई.डी. एवं आधार नम्बर की जानकारी पटवारी को दें, ताकि उन्हें राशि शीघ्र प्राप्त हो जाए। डॉ. मिश्र ने बताया कि दुर्गापुर के 675 किसानों को 32 लाख 31 हजार 560 रुपए की राशि सूखा राहत के रूप में प्राप्त होगी। किसानों को सूखे की मार से बचाने के लिए गाँव-गाँव जाकर राहत राशि बांटी जा रही है।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने बताया कि ग्राम निचरौली के 393 किसानों को 13 लाख 73 हजार 396 रुपए की राहत राशि वितरित की जाएगी। जनसंपर्क मंत्री ने बताया कि भावांतर भुगतान योजना में किसानों को समर्थन मूल्य एवं वास्तविक मूल्य के अंतर की राशि दी गई है। अब रबी फसल 2017-18 में चना, मसूर, सरसों एवं प्याज को भावांतर में सम्मिलित किया गया है।

दतिया में होगा फाग महोत्सव

दतिया में इस बार फाग महोत्सव 5 से 7 मार्च 2018 तक होगा। डॉ. मिश्र ने आज इस संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। फाग महोत्सव के प्रथम दिन 5 मार्च को युवा गायिका पलक मुछाल प्रस्तुति देंगी। दूसरे दिन 6 मार्च को कवि सम्मेलन होगा। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि आएंगे। तीसरे दिन 7 मार्च 2018 को सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक श्री उदित नारायण अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here