Home Bhopal Special मध्य प्रदेश: सुबह 10 बजे तक 16 फीसदी वोटिंग मुंगावली में 17...

मध्य प्रदेश: सुबह 10 बजे तक 16 फीसदी वोटिंग मुंगावली में 17 फीसदी मतदान…

4
0
SHARE

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज दो विधानसभा सीटों कोलारस और मुंगावली के उपचुनाव को लेकर आज मतदान जारी है  सुबह 10 बजे तक कोलारस में 16 फीसदी वोटिंग, मुंगावली में 17 फीसदी मतदान हुआ है. कोलारस में एक जगह पर ईवीएम खराब होने से थोड़ी देर तक मतदान रुका रहा. आपको बता दें कि  इन दोनों ही सीटों पर फैसला राज्य  की राजनीति पर पड़ सकता है. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ की पूरी कोशिश है कि बीजेपी को किसी तरह पटखनी दे दी जाए. ताकि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये संदेश दिया जा सके कि बीजेपी सरकार से जनता खुश नहीं है. वहीं इस चुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहुत मेहनत की है.

 शिवराज सिंह चौहान ने मुंगावली विधानसभा के लोगों से इस बार बीजेपी की उम्मीदवार बाई साहब यादव के लिये वोट मांगते हुए दावा किया कि पांच महीने के लिये ही जिता दो तो इलाके की तस्वीर बदल देंगे. शिवराज कहते हैं, “आप सबसे निवेदन है, चुनाव 5 महीने का है, मेरे कहने से बाई साहब को जिताएं. मैं 5 साल का काम 5 महीने में करके आपको बता दें कि मुंगावली और कोलारस की सीटें कांग्रेस विधायकों के निधन से खाली हुई थीं. ज्योतिरादित्य सिंधिया की लोकसभा सीट में ही दोनों विधानसभा क्षेत्र आते हैं और एक तरह के कह लें कि तो यह कांग्रेस के गढ़ में एक तरह से चुनाव हो रहा है और एक तरह से देखा जाए तो शिवराज और सिंधिया दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल जुड़ा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here