दूसरे किसी की शादी में आउटफिट्स के बारे में सोचकर ही टेंशन होने लगती है क्योंकि वहां लहंगा-चोली और हैवी साड़ियों के साथ एक्सपेरिमेंट अजीब लगता है. अगर आप गेस्ट के तौर पर शादी में शरीक हो रही हैं तो कुछ ऐसे आउटफिट्स चुनें जो बहुत हैवी लुक भी न दें और शादी के हिसाब से आप पर जंचे भी.
क्रॉप-टॉप को सिल्क स्कर्ट के साथ टीमअप करें. ये ट्रेंड भी हाल-फिलहाल इन है और लुक के स्टाइलिश ही नहीं खूबसूरत भी बनाता है
लाइट शेड फ्लोर लेंथ गाउन के साथ आप प्रिंटेड जैकेट को टीमअप करें. जो ट्रेंड, सीज़न और सोबर हर एक लुक के लिए परफेक्ट ऑप्शन है.
लहंगे के साथ चोली या ब्लाउज़ की जगह फ्रंट स्लिट अनारकली पहनें जिससे साथ हैवी दुपट्टा कैरी करना न भूलें. ये लुक अगर आप शादी में गेस्ट हैं तो बेस्ट है
सिल्क अनारकली को बनारसी दुपट्टे के साथ शादी-पार्टी में पहनें. ये कॉम्बिनेशन हर एक लेडीज़ शादी में ट्राय कर सकती है.
ब्रोकेड जंपसूट का कॉन्सेप्स बहुत ही अलग और यूनिक है. इससे शादी-पार्टी में अगर आप गेस्ट के तौर पर जा रही हैं तो बहुत हैवी लुक भी नहीं लगेगा और बहुत सिंपल भी नहीं. ब्रोकेड के साथ टीमअप की जाने वाली जैकेट का फैब्रिक कॉटन या खादी हो तो बेहतर. सिल्क या सैटिन ओवर लगेंगे
शादी में खादी के क्वार्टर स्लीव नी-लेंथ जैकेट के साथ ब्राइट पिंक कलर की धोती का कॉम्बिनेशन बहुत अच्छा लगेगा. इसके साथ आप लॉन्ग नेकपीस पहनें. अलग-अलग हेयरस्टाइल्स के साथ अपने इस गेस्ट लुक को करें पूरा
ब्रोकेड, सिल्क फैब्रिक शरारा को शॉर्ट कुर्ते के साथ पहनें. कुर्ते के अलावा आप इसे टॉप के साथ भी पहन सकती हैं. एम्ब्रॉयडरी वर्क वाले कुर्ते या टॉप सिल्क बॉटम के साथ अच्छे लगेंगे
प्लेन कलर की सिल्क साड़ी को वेलवेट और कॉटन ब्लाउज़ के साथ कैरी करें. साड़ी वैसे सेफ और बेस्ट ऑप्शन होता है. तो अगर आप लुक और आउटफिट्स को लेकर कन्फ्यूज़ हो रही हैं तो ये परफेक्ट रहेगा.
ड्रेप ड्रेस को क्लासी लुक के लिए शादी-पार्टी में ट्राय करें.