डिण्डौरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नगर परिषद द्वारा जल विहार के लिये नर्मदा नदी के डेमघाट में पैडल बोट उतारी गई है। बोट की सवारी के लिए 10 रूपए की पर्ची काटी जाती है।
नर्मदा नदी में गोविंद बर्मन, राजेन्द्र बर्मन, प्रीतम बर्मन द्वारा पैडल बोट संचालित कर लोगों को जल विहार करवाया जा रहा है। जल विहार के लिए पैडल बोट को बहुत खूबसूरत तरीके से सजाया गया है, जो देखने में आकर्षक हैं और पर्यटकों को लुभा रहा है। जल विहार करने के लिए लोगों की अच्छी खासी भीड़ जमा रहती है।
नर्मदा नदी में पैडल बोट को संचालित करने वाले गोविंद बर्मन का कहना है कि उन्हें नर्मदा नदी में लोगों को जल विहार कराने में बहुत आनंद आता है। इससे उन्हें आमदनी भी होती है। उन्होने बताया कि नर्मदा नदी में लोगों को नौका विहार कराने से उन्हें रोजाना 150 से 200 रूपए की आमदानी होती है। इससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। प्रीतम बर्मन ने बताया कि पैडल बोट से लोगों को जल विहार कराने से परिवार के पालन-पोषण में बहुत मदद मिल रही है।
प्रीतम रोजाना सुबह से लगातार शाम तक सजी-धजी नौका में गीत-संगीत के बीच लोगों को जल विहार कराते हैं। बडे़-बडे़ शहरों में तालाबों एवं झीलों में लोगों को नौका विहार कराने की व्यवस्था से प्रेरणा पाकर नर्मदा नदी में पैडल बोट चलाने की योजना बनाई गई है।