Home फिल्म जगत श्रीदेवी की अंतिम यात्रा: पिता का सहारा बने अर्जुन कपूर…

श्रीदेवी की अंतिम यात्रा: पिता का सहारा बने अर्जुन कपूर…

10
0
SHARE

 श्रीदेवी का अंतिम सफर शुरू हो चुका है और उनके साथ अपार जनसमूह भी है. अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से होगा. श्रीदेवी को मुंबई पुलिस गार्ड ऑफ ऑनर देगी. तीन राउंड फायरिंग कर उन्हें सलामी भी दी जाएगी. अभिनेत्री के पार्थिव शरीर को मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोट्स क्लब से तिरंगे में लपेटकर पवनहंस शवदाह गृह ले जाया जा रहा है. सफेद रंग के शव विमान में श्रीदेवी के साथ पति बोनी कपूर, सौतेले बेटे अर्जुन कपूर, देवर अनिल और संजय कपूर के अलावा भतीजे मोहित मारवाह और अक्षय मारवाह मौजूद हैं. इस दुखद दौर में अर्जुन कपूर पिता बोनी कपूर का सहारा बने.अंतिम दर्शन के लिए दीपिका पादुकोण, विद्या बालन और रेखा भी आ गई हैं. भारी भीड़ के बीच सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंच गई हैं. उनके अलावा माधुरी दीक्षित, अजय देवगन, काजोल और जैक्लिन फर्नांडिस सरीखे सुपरस्टार भी पहुंच गए हैं. श्रीदेवी के देवर संजय कपूर और भतीजे हर्षवर्धन कपूर भी वहां पहुंच चुके हैं.

जया बच्चन, श्वेता बच्चन और ऐश्वर्या राय

काजोल, अजय देवगन, तनीषा और तनुजा.दीपिका पादुकोणजया प्रदा, श्रीराम नेने-माधुरी दीक्षित, तब्बू, ईशा देओल और हेमा मालिनीआनंद आहूजा और सोनम कपूर सुष्मिता सेन विद्या बालन, मनीष मल्होत्रा और रेखा अमृता सिंह, सारा अली खान, करिश्मा कपूर और जैकलीन फर्नांडिस.मलाइका अरोड़ा, सोहा अली खान, नेहा धूपिया और श्रद्धा कपूर.शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और आदित्य रॉय कपूरजॉन अब्राहम, राजकुमार राव, पत्रलेखा और सिद्धार्थ मल्होत्रा.

सोनम कपूर और फराह खान भी श्रीदेवी के अंतिम दर्शनों के लिए आ गए हैं. फिल्म अभिनेता अनु कपूर, अरबाज खान, फराह खान, उर्वशी रौतेला अंतिम यात्रा में शामिल होने यहां पहुंचे. सोनम कपूर कथित बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा के साथ नजर आईं. श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी को दुबई में हुआ था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here