अशोकनगर जिले के हितग्राही सम्मेलनों में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अशोकनगर जिले की तहसील पिपरई के ग्राम ढोढिया एवं गुन्हेरू में हितग्राही सम्मेलन में कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि आगामी तीन साल में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत क्षेत्र के सभी गरीबों को पक्के मकान बनवा कर दिये जायेंगे। श्रमिकों के बच्चों की कक्षा एक से पी-एच.डी. तक की पढ़ाई नि:शुल्क करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों की भरपाई के लिए जिन किसानों की फसलों का 50 प्रतिशत से अधिक का नुकसान हुआ है, उन्हें 30 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर की अनुदान सहायता राशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि गेहूँ का समर्थन मूल्य 1735 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। साथ ही 265 रूपये प्रति क्विटंल के मान से बोनस राशि दी जायेगी।
रंगपंचमी पर आऊंगा करीला धाम : मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार 6 मार्च को माता जानकी करीला धाम में लगने वाले विशाल वार्षिक मेला में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि माता जानकी मंदिर के पुन-निर्माण एंव परिसर के विकास के लिए 6 करोड़ रूपये की लागत के विभिन्न कार्यों का भूमि-पूजन भी करूंगा।
मुख्यमंत्री ने की घोषणाएं : ग्राम ढोढिया में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए 65 लाख रूपये लागत की नल-जल योजना की स्वीकृति दी। ग्राम में 12 लाख रूपये लागत का पंचायत भवन, 10 लाख रूपये का आंगनवाडी भवन, उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन, विद्युत सब स्टेशन निर्माण, प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण कराये जाने की घोषणा की। इसी प्रकार, ग्राम गुन्हेरू में आगामी सत्र से हाई स्कूल खोलने, 80 लाख रूपये की नल-जल योजना की स्वीकृति, गुन्हेरू से मुंगावली रोड रेलवे लाइन तक तीन किलोमीटर रोड की स्वीकृति, 12 लाख रूपये का पंचायत भवन तथा तालाब गहरीकरण कराये जाने की घोषणा की।
हितग्राहियों को किया लाभ वितरण : कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा ग्राम ढोंढिया में प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, कृषि यंत्र, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, राज्य/ जिला बीमारी सहायता, सब्जी, पौध वितरण, गौ संवर्धन, साइकिल वितरण एवं मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजनान्तर्गत 66 हितग्राहियों को 45 लाख 53 हजार रूपये की राशि के लाभ का वितरण मौके पर किया गया। इसी प्रकार ग्राम गुन्हेरू में 98 हितग्राहियों को 36 लाख 15 हजार रूपये की राशि के हितलाभ का वितरण किया गया।
हितग्राही सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बाईसाहब यादव, अशोकनगर विधायक श्री गोपीलाल जाटव, जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।