दो पहिया निर्माता कंपनी यामाहा ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर अपनी एक नई बाइक पेश की थी. यामाहा ने पिछले दिनों FAZER25 को भारत में लांच किया था. इस बाइक को ग्राहकों द्वारा अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है. आज हम आपको यामाहा FAZER25 के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे है जो इस बाइक को अन्य बाइकों से ख़ास बनती है. कंपनी ने नई फेजर को पूरी तरह नए रंग रूप में पेश किया है.
साथ ही इसे पहले से ज्यादा दमदार और स्टाइलिश लुक में पेश किया गया है. भारतीय बाजार में FAZER25 की कीमत 1,28,335 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तय की गई है. इस बाइक के माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि FAZER25, 34-38 किलोमीटर तक का माइलेज निकालने में सक्षम है.
यामाहा फेजर 25 में 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन पेश किया गया है. ये इंजन 8000 आरपीएम पर 20.61 बीएचपी की पावर और 6000 आरपीएम पर 20 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यामाहा FZ 25 के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है.