मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने मुख्यमंत्री बनने के उपरान्त पहली बार अपने सरकारी आवास ओक-ओवर में होली मनाई और राज्य के लोगों को उल्लासपूर्ण होली की कामना की।
शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज, जिनका होली के दिन जन्मदिन था, भी अन्य विधायकों तथा राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ इस अवसर पर उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती साधना ठाकुर सहित लोक संगीत की धुनों पर नृत्य भी किया।
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की गीत एवं नाटय इकाई के कलाकारों ने इस अवसर पर लोक गीतों व ‘नाटी’ का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री राजभवन भी गए और उत्सव के मौके पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। राज्यपाल ने प्रदेश के लोगों को उल्लासपूर्ण एवं खुशहाल होली की कामना की।
अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा नन्दा तथा श्री आर.डी.धीमान, शिमला के उपायुक्त श्री अमित कश्यप, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक श्री अनुपम कश्यप तथा शहर के अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।