ऊना। पुलिस थाना ऊना के तहत गांव बसोली में एक व्यक्ति के साथ विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित को करीब चार लाख का नुकसान हुआ है। इस मामले की शिकायत ऊना पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में राजकुमार ने बताया कि वह एक निजी कंपनी में कंप्यूटर शिक्षक है। भरतगढ़ के एक ट्रेवल एजेंट ने उसे कनाडा में सेटल करने का लालच देते हुए चार लाख रुपये देने की मांग की। इस दौरान एजेंट ने राजकुमार से पहले एक लाख रुपये बैंक खाते में जमा करवाने के लिए कहा जबकि बाकी पैसे एजेंट ने वीजा देने के बाद अदा करने को कहा।
राज कुमार ने बताया कि कुछ समय बाद एजेंट का फोन आया कि वीजा आ गया है और बाकी की राशि तीन लाख रुपये जमा करवा दें। इस पर उसने वीजा लेकर तीन लाख रुपये जमा करवा दिए। जांच के दौरान पता चला कि वीजा नकली है। जब एजेंट से बात की तो पैसे वापिस देने की बात कह रहे हैं लेकिन अब तक कोई पैसे नहीं लौटाए। पीड़ित ने अब मामले की शिकायत पुलिस को दी है। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।