Home स्पोर्ट्स दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने इस कारण गौतम गंभीर को बनाया कप्‍तान…

दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने इस कारण गौतम गंभीर को बनाया कप्‍तान…

5
0
SHARE

वरिष्‍ठ क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईपीएल 2018 के लिए दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स टीम का कप्‍तान बनाया गया है. बाएं हाथ के बल्‍लेबाज गंभीर को कप्‍तान नियुक्‍त करने की घोषणा बुधवार को एक संवाददाता सम्‍मेलन में की गई. ‘गौती’ इससे पहले 2008,2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे. 2008 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने तब उन्होंने 534 रन बनाए थे.  आईपीएल में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कोच, ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व बल्‍लेबाज रिकी पोंटिग है. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने कप्‍तान और खिलाड़ी के रूप में लंबे अनुभव को ध्‍यान में रखते हुए गंभीर को कप्‍तान चुना है.

टीम के कोच पोंटिंग ने हाल ही में कहा था कि गंभीर की अपनी घरेलू टीम में वापसी हो चुकी है. इस लिहाज से वे ही कप्‍तानी के सबसे प्रबल दावेदार हैं. उन्‍होंने कहा था कि गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बेहतरीन तरीके से नेतृत्‍व करते हुए उसे दो बार चैंपियन बनाया है. गंभीर के कप्‍तान बनने से टीम में युवा खिलाड़ि‍यों को मदद मिलेगी.

गौतमआईपीएल में पिछले सात साल तक शाहरुख खान के स्‍वामित्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम का हिस्‍सा रहे थे. केकेआर ने 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में आईपीएल का खिताब भी जीता था.इस साल जनवरी में आईपीएल में खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली की टीम ने गंभीर को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. घरेलू क्रिकेट में भी गौतम गंभीर दिल्‍ली की ओर से ही खेलते थे. वर्ष 2007 में धोनी की कप्‍तानी में टी20 वर्ल्‍डकप और 2011 में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम का वे हिस्‍सा थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here