राज्य स्तरीय महिला दिवस समारोह में पीटरहॉफ में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने महिला कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। इनमें अनीता देवी, आंगनबाड़ी केंद्र समैला ग्राम पंचायत तल्याणा, जिला बिलासपुर, कंचन कुमारी आंगनवाड़ी केंद्र कॉलोनी ग्राम पंचायत समलेऊ, जिला चंबा, रितेश बाला आंगनबाड़ी केंद्र कोटी ग्राम पंचायत प्राहनवीं चंबा, सरोज कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र कोहलवीं ग्राम पंचायत सिकांदर, टौणी देवी हमीरपुर, पवना देवी आंगनबाड़ी केंद्र दाडऩू-1 वार्ड नंबर 12 वड़ोध धर्मशाला, स्वर्णा देवी आंगनबाड़ी केंद्र बरोट ग्राम पंचायत बरोट कांगड़ा शामिल हैं।
इसके अलावा रत्न जंगमो आंगनबाड़ी केंद्र छुद्दोनाला ग्राम पंचायत सांगला, किन्नौर, नृति देवी पत्नी गेहर सिंह आंगनबाड़ी केंद्र सराच ग्राम पंचायत बल्ह, जिला कुल्लू, अनीता आंगनबाड़ी केंद्र रंगरीक ग्राम पंचायत खुरीक, लाहौल-स्पीति, प्रेम लता आंगनबाड़ी केंद्र सरांडा ग्राम पंचायत पंडोह मंडी, कंचना देवी आंगनबाड़ी केंद्र दुल्ल ग्राम पंचायत गलु मंडी, संतोष कुमारी आंगनबाड़ी केंद्र भगवती नगर वार्ड नंबर 24 खलीनी शिमला को भी अवॉर्ड मिला।
मुख्यमंत्री ने सुषमा कायथ आंगनबाड़ी केंद्र जगुनी-1 ग्राम पंचायत डन्सा शिमला, सविता देवी आंगनगाड़ी केंद्र सोनल ग्राम पंचायत मिल्ला सिरमौर, किरण बाला आंगनबाड़ी केंद्र चुहुवाल ग्राम पंचायत रडिय़ाल सोलन, मोनिका आंगनबाड़ी केंद्र अंब-5 ग्राम पंचायत ऊना को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आंगनबाड़ी वर्कर सीडीपीओ शिमला, स्वयं सहायता समूह महिला मंडल मंडी, आंगनबाड़ी वर्कर शिमला ग्रामीण मशोबरा और शिमला शहरी, राजकीय कन्या महाविद्यालय तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों को पुरस्कृत किया। सीएम ने खेल स्पर्धाओं में विजेता रहे महिला खिलाडिय़ों को भी पुरस्कार बांटे। कार्यक्रम में विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।