Home फिल्म जगत इरफान खान की पत्नी ने कहा- क्या हुआ है? ये जानने के...

इरफान खान की पत्नी ने कहा- क्या हुआ है? ये जानने के लिए एनर्जी वेस्ट ना करें….

20
0
SHARE

पिछले दिनों ट्विटर पर रेयर बीमारी की चपेट में आने की खबर का खुलासा कर एक्टर इरफान खान ने इंडस्ट्री को हैरत में डाल दिया है. इस ट्वीट के बाद से सोशल मीडिया पर उनके चाहनेवालों में ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखि‍र इरफान ऐसी कौन सी बीमारी के शि‍कार हो गए हैं? बीमारी को लेकर चल रहीं कई अफवाहों के बीच अब पहली बार इरफान के परिवार की ओर से बयान आया है. इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने एक बयान जारी कर साफ कहा है- ये जानने के लिए अपनी कीमती एनर्जी ज़ाया ना करें कि उन्हें क्या हुआ है? बल्कि प्रार्थना करें.

‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और मेरा साथी एक ‘योद्धा’ है, वह जबरदस्त अंदाज और सुंदरता के साथ हर तरह की मुश्किल से लड़ रहा है. मैसेज का जवाब नहीं देने और कॉल्स नहीं ले पाने के लिए मैं माफी मांगती हूं. लेकिन मैं आप सभी की दुनिया भर से आ रही प्रार्थनाओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा ऋणी हूं.’

‘मैं भगवान और मेरे साथी की आभारी हूं जिसने मुझे भी एक वॉरियर (योद्धा) की तरह बना दिया है. मौजूदा हाल की बात करूं तो मैं एक ऐसे युद्ध के मैदान में खड़ी हूं जहां मैं इस जंग को जीतने के लिए स्ट्रेटजी पर फोकस कर रही हूं. मैं जानती हूं इरफान के फैन्स और दोस्तों के स्नेह की बदौलत मैं इस जंग को जीत ही लूंगी. मुझे पता है सबके जहन में इस खबर को लेकर जिज्ञासा और चिंता बढ़ रही है, लेकिन इस सबको जानने के लिए हमें अपनी एनर्जी बर्बाद नहीं करनी चाहिए बल्कि प्रार्थना करनी चाहिए.’बता दें सुतापा से पहले इरफान अपने ट्वीट में कहा था कि उनका परिवार उनकी बीमारी की खबर से काफी विचलित है. साथ ही उन्होंने अपने प्रशंसकों से अपील की है कि वह उनके स्वास्थ्य के बारे में किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं.

इसके एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी फेसबुक पोस्ट कर फैन्स से इरफान की बामारी को लेकर ट्वीट किया था उन्होंने कहा-‘किसी की बीमारी के बारे में अफवाह फैलाना असंवेदनशील है. कृपया सभी पोस्ट डिलीट कर दें और इरफान की अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें. वह अपनी बीमारी से लड़ेंगे और एक विजेता के रूप में बाहर आएंगे. मैं उनके लिए प्रर्थना करता हूं. हमें उनकी निजता का सम्मान करना चाहिए.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here