Home Una Special फसल बचाने को खेतों के किनारे हाई वोल्टेज करंट…

फसल बचाने को खेतों के किनारे हाई वोल्टेज करंट…

12
0
SHARE

(ऊना)।
क्षेत्र में कुछ किसान गेहूं की फसल को लावारिस मवेशियों से बचाने के लिए रात के समय खेतों के किनारे बाड़ के साथ हाई-वोल्टेज करंट छोड़ रहे हैं। हाई वोल्टेज करंट से पशुओं को खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि करंट मवेशी या इंसान की जान भी ले सकता है।

कई लोग विद्युत बोर्ड के तारों से अवैध रूप से तार जोड़ कर करंट छोड़ बिजली बोर्ड और सरकार को चूना भी लगा रहे हैं। लावारिस मवेशियों, मजंगली जानवरों के साथ-साथ आम आदमी की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिजली बोर्ड को भी इसकी जानकारी है लेकिन रसूखदारों पर वह भी कार्रवाई से कतरा रहा है।

सामाजिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने सरकार से मांग की है कि किसानों की फसल को आवारा पशुओं से बचाने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किया जाए। बिजली विभाग बोर्ड खेतों में करंट लगाए जाने की वारदातों पर नजर रख कार्रवाई करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here