समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अपनी कोहनी का ऑपरेशन करा कर कोर्ट पर लौटे जोकाविक अभी पूरी तरह अपनी फॉर्म में नहीं लौटे हैं। रविवार को हुए मैच में उनमें तेजी और आत्मविश्वास की कमी नजर आई। डेनियल ने ढाई घंटे तक चले मुकाबले में जोकाविच को 7-6, 4-6, 6-1 से हराया।
पांच बार इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले जोकाविच ने आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर से बाहर होने के बाद अपनी कोहनी का ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया। उन्होंने 2008, 2011, 2014, 2015 और 2016 में इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया है। डेनियल तीसरे दौर में बेल्जियम के रूबेन बेमेलमेंस और अर्जेंटीना के लियोनाडरे मेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।
पांच बार इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले जोकाविच ने आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर से बाहर होने के बाद अपनी कोहनी का ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया। उन्होंने 2008, 2011, 2014, 2015 और 2016 में इंडियन वेल्स का खिताब अपने नाम किया है। डेनियल तीसरे दौर में बेल्जियम के रूबेन बेमेलमेंस और अर्जेंटीना के लियोनाडरे मेयर के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे।