Home समाचार अखिलेश यादव बोले ‘फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा…

अखिलेश यादव बोले ‘फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा…

3
0
SHARE

उत्तरप्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को भारी जीत मिली। गठबंधन ने राज्य के मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री के इलाके वाली सीटों पर हुए उपचुनावों में दोनों सीटों पर जीत दर्ज की। उत्तरप्रदेश में दो सीटों पर हुए लोकसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘ये देश के तमाम लोग जो गरीब हैं, मजबूर हैं, किसान हैं, दलित जो अल्पसंख्यक हैं, ये उनकी जीत है और बड़ी जीत है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वही व्यक्ति सफल होता है, जो पुरानी बातें भूल जाता है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि फूलपुर में फूल मुरझा गया, घमंड टूटा, उम्मीद है अब भाषा बदलेगी। ईवीएम पर बात रखते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि ईवीएम सही होता और ईवीएम ने समय खराब नहीं किया होता तो सपा की जीत और भी ज्यादा बड़ी होती। कई ईवीएम जब चेक करायी गईं तो उसमें वोट पहले से पड़े थे। ईवीएम से पूरा गुस्सा नहीं निकला, अगल बैलूट होता तो आवाज सुनने को मिलती और गुस्सा पूरा निकलता।कांग्रेस पार्टी पर बात करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस से हमारे संबंध अच्छे हैं और अच्छे बने रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here