विधानसभा में आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही मंत्री रामपाल सिंह की बहू की आत्महत्या के मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने मंत्री की बहू प्रीति रघुवंशी की खुदकुशी के मामले में स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराये जाने की मांग की और मांग स्वीकार नहीं किए जाने से सदन में जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच आज फिर मंगलवार की तरह सदन में प्रश्नकाल नहीं हो सका। विपक्ष का हंगामा देखकर सदन की कार्यवाही10 मिनिट के लिए स्थगित कर दी गयी।
दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। कांग्रेसी विधायक दोबारा प्रीति सुसाइड मामले में स्थगन प्रस्ताव की मांग पर अड़े रहे और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सदन में तीखी नोकझोंक चलती रही। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेसी विधायकों से कहा कि अपनी बात रखने के आज उनके पास कई अवसर हैं। हंगामा न करते हुए सदन की कार्यवाही चलने दें। हंगामे के चलते प्रश्नकाल की तरह शून्यकाल भी नहीं हो सका और सदन की कार्यवाही एक बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।