वन राज्य मंत्री श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने विश्व वानिकी दिवस पर लोगों से वन विकास तथा वन संरक्षण में स्वेच्छा से सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
श्री मीणा ने अपने संदेश में कहा है कि विश्व वानिकी दिवस का उद्देश्य वन संस्थानों के महत्व के प्रति जन-चेतना जागृत करना है। वनों का आदिकाल से मानव जीवन में विशेष महत्व रहा है। मानव ही नहीं अपितु समस्त प्राणी जगत वनों से अपनी आधारभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिये वन अत्यंत आवश्यक हैं। अत: हम सभी को वृक्षों को जीवन आधार का मूल मानकर उनका संरक्षण करना होगा।
वन राज्य मंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा वनों के विकास के साथ-साथ संरक्षण के लिये महत्वपूर्ण योजनायें क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रदेश में वनीकरण योजनाओं के अच्छे प्रभाव भी परिलक्षित हुए हैं।