Home हिमाचल प्रदेश बारिश से भीगे मैदान, चोटियों पर बर्फबारी…

बारिश से भीगे मैदान, चोटियों पर बर्फबारी…

8
0
SHARE

प्रदेश में हुई बारिश से सभी क्षेत्रों के पारे में सात से आठ डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को शिमला समेत 13 क्षेत्रों में बारिश हुई है। सबसे ज्यादा वर्षा डलहौजी में दर्ज की गई। यहां 17 मिलीमीटर बारिश हुई है। शिमला में तीन, सुंदरनगर में दो मिलीमीटर, कल्पा में छह मिमी बारिश और दो सेंटीमीटर बर्फ भी गिरी है। धर्मशाला में नौ, मनाली में आठ मिलीमीटर, कांगड़ा 3 मिलीमीटर, हमीरपुर में एक मिलीमीटर, भुंतर में पांच मिलीमीटर बारिश हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक कुल्लू, नारकंडा में दो-दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। वहीं, शिमला का अधिकतम पारा 14.6, सुंदरनगर 20.7 डिग्री, भुंतर 18.0, कल्पा 10, धर्मशाला 20.0, ऊना 26, नाहन 23.2, सोलन 20.5, कांगड़ा 24 डिग्री, बिलासपुर 25.3, चंबा 17.9, डलहौजी 8.7 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक वीरवार को प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 22 मार्च के बाद 26 मार्च तक मौसम साफ रहने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here