नॉर्थ कोरिया को सबसे रहस्यमयी देश माना जाता है. लेकिन नॉर्थ कोरिया जाने के लिए बैंगलोर के एक स्टूडेंट ने वहां के लिए कैब बुक करने में सफल रहा. राउंड ट्रिप क लिए ओला कैब ने 1.4 लाख रुपये का किराया बताया है. शनिवार रात को 21 वर्षीय प्रशांत शाही ने बैंगलोर से पियोन्गन, नॉर्थ कोरिया के लिए ओला से कैब बुक की. स्टूडेंट देखना चाहता था कि ऐसा होना मुमकिन है भी के नहीं.
को प्रशांत ने बताया- ”नॉर्थ कोरिया हमेशा से ही अपनी खबरों के लिए ट्रेंडिंग में रहता है. ओला एप खोलने से पहले गूगल मैप पर मैंने नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया के बीच रोड मैप देखा. मैंने देखा कि वहां जाने के लिए कैब बुकिंग का भी ऑप्शन है. मैं देखकर काफी हैरान था.को दिए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि कैब कंपनी ने राइड को कंफर्म किया और ड्राइवर की डिटेल्स भी भेज दीं. 5 दिन की रोड ट्रिप के लिए 1,49,088 रुपये का चार्ज रखा. वो भी सस्ते से सस्ते दाम बताकर.