Home राष्ट्रीय चारा घोटाला : दुमका कोषागार मामले में लालू की सजा का ऐलान...

चारा घोटाला : दुमका कोषागार मामले में लालू की सजा का ऐलान कल….

42
0
SHARE

दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव पर चौथे केस में सजा पर सुनवाई पूरी हो चुकी है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद सहित आठ दोषियों की ओर से गुरूवार को सुनवाई हुई थी। जानकारी के मुताबिक रांची की सीबीआई कोर्ट अब शनिवार को इस मामले में सजा सुनाएगी। चारा घोटाले के दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित मामले में गुरुवार को भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद समेत आठ दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई थी।

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में पितांबर झा, पंकज मोहन भुई, फूलचंद सिंह, एम एस बेदी, नंदकिशोर प्रसाद, ओपी दिवाकर और नरेश प्रसाद पेश हुए थे। वहीं लालू प्रसाद की ओर से उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने अदालत में पक्ष रखा था।

वकील ने कहा था कि लालू प्रसाद की उम्र 70 साल से ऊपर हो चुकी है। पूर्व में ऑपरेशन भी हो चुका है। फिलहाल रिम्स में इलाज चल रहा है। लंबे समय से ट्रायल फेस कर रहे हैं। इसलिए उन्हें कम सजा दी जाए। वहीं अन्य दोषियों ने भी बीमारी समेत परेशानियां बताते हुए कम सजा की गुहार लगायी थी।

बता दें कि तीन दिन में 14 दोषियों की सजा की बिंदु पर सुनवाई हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here