मां दुर्गा के नवरात्र शुरू हो चुके हैं. नवरात्र के 9 दिनों में मां दुर्गा की भक्ति करने से किसी भी व्यक्ति का बुरा समय दूर हो सकता है. आज हम आपको नवरात्र के कुछ खास उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको मां दुर्गा की खास कृपा मिल सकती है.
1- अपने जीवन की सभी परेशानियों को दूर करने के लिए नवरात्र की सप्तमी के दिन अपनी लंबाई के बराबर काला धागा ले ले. अब इस धागे को एक नारियल पर लपेट कर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी किस्मत चमक उठेगी.
2- धन की कमी को दूर करने के लिए नवरात्र में एक लाल रुमाल को लेकर उसमें 5 ग्राम चांदी के आभूषण, सवा सौ ग्राम चावल और सवा सौ ग्राम गुड़ बांधकर माँ लक्ष्मी को चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके जीवन से धन की कमी दूर हो जाएगी.
3- अपने दुर्भाग्य को दूर करने के लिए नवरात्र में गुरुवार के दिन केले के पौधे की पूजा करें. केले के पौधे की पूजा में रोली, फूल और पानी का प्रयोग करें.
4- नवरात्र के 9 दिनों में नियमित रूप से दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है.
5- नवरात्र में मां दुर्गा को इत्र चढ़ाएं. उसके बाद इस इत्र को मां का आशीर्वाद समझकर इस्तेमाल करें. ऐसा करने से आप बुरी नजर से बचे रहेंगे.