Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंधी समाज के 28 लोगों को दिये नागरिकता...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंधी समाज के 28 लोगों को दिये नागरिकता प्रमाण पत्र….

8
0
SHARE

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम में सिंधी समाज के 28 लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र प्रदान किये। ये लोग बरसों से विस्थापित के रूप में प्रदेश में रह रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में इन सभी विस्थापितों का स्वागत करते हुये कहा कि अब वे मान-सम्मान से रहें, खुद आगे बढ़ें और प्रदेश तथा देश को आगे बढ़ाने के लिये काम करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जिन लोगों को आज नागरिकता मिली है, उनके लिये ये भाव भरे पल खुशी के हैं। इस पल का वे बरसों से इंतजार कर रहे थे। श्री चौहान ने कहा कि यह देश और शहर आपका है। सिंधु नदी के किनारे विकसित हुई सभ्यता के पोषक नागरिक यदि किसी कारण से अपनी जड़ों को छोड़कर हमारे यहाँ आये तो यह देश उनका भी है। उनका यहाँ खुले दिल से स्वागत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्जर की समस्या का जल्दी ही समाधान करेंगे। इस संबंध में नीति बना ली गई है। उन्होंने आगामी एक अप्रैल को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होने वाली चैतीचांद उत्सव के लिये सिंधी समाज को आमंत्रित किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिन लोगों को नागरिकता प्रमाण पत्र दिये उनमें गीता-प्रीतम दास, कविता बाई-भाग सिंह, मुरली लाल-चमनलाल छाबरिया, नरेन्द्र कुमार-पीतामबर दास, जयपाल-पीतामबर दास, बेबी बाई-सीतल दास, सीतल दास-राझों मल, सावन दास-हशमत मल, तुलसी बाई-सावन दास, राजकुमार-राझों मल, चन्द्रभान-राझों मल, गुली बाई-राझों मल, अनीता बाई-राझों मल, चन्द्री बाई-राझों मल, देवी बाई-ब्रिज लाल, शर्मिला बाई-रमेश लाल, महेन्द्र कुमार-पीतामबर दास, हरीश कुमार कुकरेजा-चन्द्रभान, दर्पणलाल-भगवान दास, रमेशलाल-बचाराम, पपी बाई-रमेश लाल, संतोष कुमार-सुमेर मल, मुकेश कुमार-सुमेर मल, रीता रानी-हंसराज, पवन कुमार-सुधामचंद, शारदी बाई-पवन कुमार, सुनीता बाई-सुनील कुमार और कृष्णा-मुरलीलाल छाबरिया शामिल हैं।

कार्यक्रम में विधायक श्री रामेश्वर शर्मा और इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शंकर ललवानी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here