Home मध्य प्रदेश उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने ग्रामीणों को दिये नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन...

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने ग्रामीणों को दिये नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन …

6
0
SHARE

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा जिले के ग्राम रौसर में उज्जवला योजना के हितग्राहियों को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरित किये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में से विकास कार्य तीव्र गति हो रहे हैं। सिंचाई के लिये नहरों का जाल बिछाया गया है और 24 घंटे बिजली दी जा रही है। सड़कों के साथ-साथ रेलवे लाइन और हवाई अड्डों का निर्माण भी प्रगति पर है।

श्री शुक्ल ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने की दिशा में कई कार्य शुरू किए गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों को पक्के आवास और सौभाग्य योजना से हर गरीब परिवार को बिजली का कनेक्शन मुफ्त में प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रीवा जिले को उड़ान योजना में शामिल किया गया है। अब यहाँ आम आदमी को भी हवाई यात्रा की सुविधा मिल सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here