Home Una Special नौ से रात आठ बजे तक लगे वाहनों पर रोक..

नौ से रात आठ बजे तक लगे वाहनों पर रोक..

8
0
SHARE

ऊना)। नगर के मेन बाजार मेें मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बाजार में वाहनों की आवाजाही बंद करने को लेकर दिन-प्रतिदिन कारोबारियों एवं लोगों में तनातनी देखने को मिल रही है। मंगलवार को पार्षदों और दुकानदारों सहित सैकड़ों लोगों ने एकत्रित होकर संतोषगढ़ नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपा। लोगों ने नगर के बाजार में सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक माल वाहक वाहनों पर रोक लगाने की मांग उठाई है। लोगों ने कार्यकारी अधिकारी को दिए ज्ञापन में नगर के मेन बाजार में मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। इसके अलावा लोगों ने बाजार में लगाए गए बैरीकेटस का स्थान बदलने का विरोध किया। स्थानीय लोगों में शादी लाल शर्मा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रीना वासुदेवा, संतोख सिंह, शिव कुमार शर्मा, केडी शर्मा, कुशिंद्र चब्बा, सतपाल पटियाल, चंचला देवी, मंजीत कौर, पवन कुमार, सोमा देवी, सुरजीत सिंह, विजय कुमार, गौरव, सोमनाथ, विचित्र, शीतल सैणी, बिंदर, रामपाल सैणी, ऊषा, किरण बाला, मोनिका, अक्षित, अर्चित, शांति, निर्मला देवी, जोगिंद्र कौर, कुलविंद्र कुमार, प्रीतो देवी, पवन शर्मा, सोहन सैणी, शाम लाल चब्बा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सतीश अग्निहोत्री, संजीव सैनी, मूलराज, रित्ती सैनी, संजीव सैनी, हर्ष अग्निहोत्री, विजय सैनी, चैन सिंह, सुभाष भट्टी, अमृत लाल चब्बा, राम मूर्ति, कमल शर्मा, त्रिभुवन मिश्रा, संजीव शर्मा, सुदर्शन चब्बा, अमृत पांडे, सुलेख चब्बा, रमनी, गुरमुख, राजेश प्रभाकर, बिट्टू चब्बा, कांता देवी, मोहन लाल सैणी, महिंद्र लाल, सुमन, सवेश कुमार, शांति स्वरूप, ललित कुमार, राम गोपाल, अश्वनी कुमार, मनीश कुमार, पूजा, सुभाष सैनी, आशुतोष शर्मा, सोम नाथ सैनी, राकेश चब्बा, विनोद कौशल, भगवंत कुमार, रविंद्र राणा, हरी ओम, राजिंद्र, नरेंद्र सिंह सैणी, बॉबी, सतपाल रसीन, अमित सैणी, आशा, राजिंद्र सिंह, राममूर्ति, चरण दास, गुरदियाल सिंह, राणा राम, रेखा, सुदेवी, तरुण पुरी, साक्षी पुरी, ऊषा देवी, सोहन लाल, रविंद्र सिंह, लवली सिंह, रविंद्र कुमार, आशा देवी, राम कुमार, चंदन कौशल, शिव कुमार, भगवंत किशोर, सरवन कुमार, पिरथी राज, मोहित, गुलशन सैणी, देवेंद्र सिंह, एनके चब्बा, अमित चब्बा, हर्षवर्धन, बलवीर सिंह, सेवा सिंह, मनीश शर्मा, उमा शंकर, नरेश कुमार, सुक्खा, मनु शर्मा, रमन पुरी, पवन कुमार, सोमनाथ, सुलेख कुमार, बाल राम, रामनाथ आदि का कहना है कि पहले दो बार हुई नगर परिषद के पार्षदों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और नगरवासियों के साथ बैठक करते हुए समय और स्थान निश्चित किया गया था। अब व्यापार मंडल के कुछ लोग बिना वजह से विवाद क्यों खड़ा कर रहे हैं? लोगों का कहना है कि उन्हें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि व्यापार मंडल के प्रधान की अगुवाई में नगर परिषद को बैरीकेट्स का स्थान बदलने तथा चौपहिया मालवाहक वाहनों की रोक का समय बदलने की बात कही गई है, जिसका लोगों और दुकानदारों ने पुरजोर विरोध किया है। उधर, संतोषगढ़ नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी वर्षा चौधरी का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है। उन्होंने कहा कि बाजार में माल वाहक वाहनों पर रोक लगाने का मामला प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष उठाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here