सभी जगहों पर शादी के रीति रिवाज और परंपराएं अलग-अलग होती हैं. सभी समाज शादियों में कुछ खास रस्मों को निभाते हैं. आज हम आपको जर्मनी में होने वाली शादियों में निभाई जाने वाली कुछ अलग और अनोखी परंपराओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
जर्मनी में शादी के समय दूल्हा दुल्हन को पार्टी दी जाती है. इस पार्टी में कोई भी आ सकता है. पार्टी शुरू होने से पहले चीनी मिट्टी के बर्तनों को बनाया जाता है, और शादी के बाद पार्टी में मौजूद सभी लोग इन चीनी मिट्टी के बर्तनों को अपने पांव से तोड़ते हैं. अगले दिन दूल्हा और दुल्हन दोनों मिलकर इन टूटी हुई चीनी मिट्टी के बर्तनों को साफ करते हैं.
जर्मनी में शादी के दौरान एक और भी अजीब सी रस्म निभाई जाती है. यहां पर शादी से पहले लड़का और लड़की दोनों एक साथ मिलकर लोगों को कंडोम बेचते हैं. जर्मनी में शादी में जाने से पहले परिवार के सभी लोगों को गाड़ी का हॉर्न बजाना पड़ता है. यहां की शादियों में अनजान लोग भी हॉर्न बजाकर शामिल हो सकते हैं.