ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ (ACA) ने बॉल टैम्परिंग मामले में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बेनक्रॉफ्ट पर लगाए गए बैन को बेहद सख्त बताया है. संघ ने कहा है कि इन खिलाड़ियों की सजा में कटौती की जानी चाहिए. इस मामले में स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल और युवा खिलाड़ी बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया है. सभी खिलाड़ियों ने जज्बाती प्रेस कांफ्रेंस में अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ के अध्यक्ष ग्रेग डायर ने कहा,‘कई बार इंसाफ त्रुटिपूर्ण भी होता है.’
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में कैमरन बैनक्रॉफ्ट को गेंद से छेड़खानी करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. बाद में स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने माना था कि यह टीम की योजना थी. इस बारे में डेविड वॉर्नर को भी पता था. इस घटना के बाद सीए ने मामले की जांच की और इन खिलाड़ियों को सजा सुनाई. एक साल के प्रतिबंध के अलावा सीए ने कहा है कि स्मिथ प्रतिबंध खत्म होने के 12 महीने तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम की कप्तानी नहीं कर सकेंगे.