कुर्ते हर किसी बॉडी टाइप को सूट करते हैं. पार्टी से लेकर कैजुअल आउटिंग तक, आप हर मौके पर कुर्ता पहन सकती हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इसके बॉटम्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर आप हर बार नया लुक भी पा सकती हैं. रेग्युलर कुर्ते तो हम सबके वॉर्डरोब में होते हैं, लेकिन अगर आप इनसे अलग कुछ ट्राय करना चाहती हैं तो हम आपको बताते हैं अलग-अलग तरह के 6 डिफरेंट कुर्ता स्टाइल्स
धोती कुर्ता – इस धोती कुर्ते के साथ आप लैगिंग्स या स्ट्रेट पैंट्स कैरी करें. पार्टी के लिए भी आप ये लुक अपना सकती हैं.
शर्ट कुर्ता – कूल लुक के लिए शर्ट कुर्ता कैरी करें. इसमें शर्ट की तरह बटन डाउन डिटेलिंग होती है.
लेयर्ड कुर्ता – लेयर्ड कुर्ते भी इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं. इसमें कुर्ते की कॉन्ट्रास्टिंग दो लेयर होती है
टेल कट कुर्ता – टेल कट कुर्ते में पीछे की तरफ टेल जैसी डिज़ाइन होती है. इसे आप डिफरेंट लुक के लिए पहन सकती हैं.
काफ्तान कुर्ता – काफ्तान कुर्ता हर तरह की बॉडी टाइप को सूट करता है. इसकी स्लीव्ज़ इस तरह की बेहद लूज़ होती है. इसके साथ आप लैगिंग्स, पैंट्स या पलाज़ो कैरी कर सकती हैं.
टैसल फ्रंट हाई स्लिट कुर्ता – फ्रंट स्लिट कुर्ता तो आपके पास होगा, लेकिन ये डिज़ाइन कुछ खास है. इसमें स्लिट में टैसल्स लगे है, जो इसे बेहद ट्रेंडी बना रहे हैं.