Home क्लिक डिफरेंट 220 करोड़ में बिका चाइना का प्राचीन कटोरा..

220 करोड़ में बिका चाइना का प्राचीन कटोरा..

33
0
SHARE

हाल ही में चीन में बड़ी ही अजीब घटना घटित हुई. बताया जाए रहा है कि 18वी सदी के चीन के महाराजा चिंग राजवंश का एक बड़ा ही दुर्लभ कटोरा हॉन्गकॉन्ग की एक नीलामी में शामिल हुआ. वह कटोरा नीलामी में शामिल हुआ यहां तक तो ठीक था, लेकिन इस कटोरे को करीब 220 करोड़ रुपये में बेचा गया. नीलामी फर्म सूथबी ने बताया कि यह कटोरा चीन के प्राचीन महाराजा कांग्शी के लिए बनवाया गया था, जिसका व्यास करीब 6 इंच है.

आपको बता दें कि नीलामी के लिए आया हुआ यह कटोरा 18वी सदी में महाराजा द्वारा इस्तेमाल किया जा चूका है. नीलामी के करीब 5 मिनट बाद ही चीन के एक युवक ने इसे खरीद लिया. पता चला है कि कटोरा खरीदने वाला शख्स ग्रेटर चीन क्षेत्र का रहने वाला है. उस कटोरे की ख़ास बात यह है कि उससे चीन और वेस्टर्न तकनीक की बेहतरीन पेंटिंग से सजाया गया है, जिसमें डैफोडिल सहित कई फूलों की नक्काशी की गई है.

आपको बता दें कि भारत की तरह ही चीन भी अपनी पुरानी संस्कृति और कला के लिए पहचाना जाता है. चीन में ऐसी कई चीज़ें पाई जाती हैं जिनका सम्बन्ध कालखंड से होता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here