Home स्पोर्ट्स CWG 2018: 48 किलो की चानू ने ऐसे उठाया 196 किलो वजन,...

CWG 2018: 48 किलो की चानू ने ऐसे उठाया 196 किलो वजन, जीता गोल्ड…

17
0
SHARE

भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गुरुवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलोग्राम भारवर्ग में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.  मणिपुर की चानू ने इस स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन किया और अपने प्रतिद्वंद्वियों को आस-पास भी नहीं फटकने नहीं दिया.चानू ने एक साथ राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड और गेम रिकॉर्ड अपने नाम किए. चानू ने स्नैच में 86 का स्कोर किया और क्लीन एंड जर्क में 110 स्कोर करते हुए कुल 196 स्कोर के साथ स्वर्ण अपने नाम किया

स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में चानू का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने साथ ही दोनों में राष्ट्रमंडल खेल का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है.स्पर्धा का रजत पदक मॉरिशस की मैरी हैनित्रा के नाम रहा, जिन्होंने कुल 170 किलोग्राम भार उठाया, जबकि श्रीलंका की दिनुशा गोमेज 155 किलोग्राम भार उठा कर कांस्य जीतने में सफल रहींचानू ने शानदार शुरुआत की और पहले प्रयास में 80 किलोग्राम का भार उठाया. इसके बाद उन्होंने 84 किलोग्राम और 86 किलोग्राम भार उठा कर अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हासिल किया. ब्रेक में चानू, मैरी पर 10 किलोग्राम की बढ़त के साथ गईं

क्लीन एंड जर्क में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार शुरुआत की पहले प्रयास में 103 किलोग्राम का भार उठाया. इसके बाद उन्होंने 107 किलोग्राम का भार उठाने में सफलता हासिल कीआखिरी प्रयास में 110 किलोग्राम का भार उठाते हुए चानू ने भारत की झोली में स्वर्ण डाला। 110 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में चानू का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here