भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है. शाह ने कहा कि राहुल गांधी एससी-एसटी एक्ट को खत्म करने के नाम पर समाज में घृणा फैला रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के ऐसे ही एक भाषणा का वीडियो भी ट्वीट किया है. इस वीडियो में कांग्रेस अध्यक्ष को रैली में यह कहते हुए सुना गया कि देश में दलितों एवं आदिवासियों के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं और एससी-एसटी अत्याचार रोकथाम कानून को समाप्त किया जा रहा है. और पीएम नरेन्द्र मोदी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं.
इस वीडियो के ट्वीट करने के साथ अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी की यह बात सिर्फ झूठ पर आधारित है. गौरतलब है कि अमित शाह ने औडिशा दौरे में एक जनसभा को संबोधितर करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि आप देखें कि किस प्रकार से काल्पनिक तौर पर राहुल गांधी ने एससी-एसटी कानून को लेकर समाज में घृणा फैलाने का काम किया है.