Home Bhopal Special स्वच्छ भारत निर्माण में महाविद्यालय भी भागीदारी सुनिश्चित करें…

स्वच्छ भारत निर्माण में महाविद्यालय भी भागीदारी सुनिश्चित करें…

11
0
SHARE

राज्यपाल श्रीमती पटेल द्वारा आई.ई.एस. ग्रुप में सोलर प्लांट का शुभारंभ

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि स्वच्छ, खुले में शौच मुक्त और श्रेष्ठ भारत बनाने में प्रदेश के हर विश्वविद्यालय और महाविद्यालय को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए एक गाँव गोद लेना चाहिए। श्रीमती पटेल आज यहां आई.ई.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सोलर पावर प्लांट के शुभारंभ तथा प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं।

राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कहा कि महाविद्यालयों के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा पदाधिकारियों को गांव-गावं जाकर देखना चाहिए कि वहां के विद्यालयों में शौचालय हैं अथवा नहीं, उस गाँव की लड़कियां उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल-कालेज जा रही हैं अथवा नहीं। गांव में स्वच्छता के फायदों के बारे में ग्रामीणों को समझायें तथा शौचालय,सफाई तथा पीने के पानी का प्रबंध करने में उनकी सहायता करें। उन्होंने कहा कि बाल विवाह को पूर्ण रूप से रोकने के प्रयास किये जायें। गांवों में लड़कियों के स्वास्थ्य की नियमित जांच की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को चिंता थी कि हमारा देश कब एक श्रेष्ठ, स्वच्छ और शौच मुक्त भारत बनेगा। इस दिशा में उनके द्वारा उठाये गये कदमों का ही परिणाम है कि देश में आज 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि बिजली की बचत और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में सोलर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करें। बिजली एवं पानी की बचत भी सबसे बड़ी देश सेवा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here