लिनेन साड़ियां बेहद हल्की होती है, इसलिए समर्स में ये आपको कंफर्टेबल रखती हैंगर्मियां शुरू हो गई है, अब इस मौसम में आपको अपने वॉर्डरोब पर खास ध्यान देना होगा. गर्मियों के लिए कॉटन बेस्ट फैब्रिक माना जाता है, लेकिन आप हर रोज़ तो कॉटन नहीं पहन सकती हैं ना? अगर आपको साड़ियां पहनना पसंद है और गर्मियों के लिए आप कॉटन के साथ-साथ कुछ और फैब्रिक्स भी ट्राय करना चाहती हैं तो हम आपको दिखाते हैं ऐसी साड़ियां जिन्हें आप गर्मियों में पहनकर अपना एथनिक स्टाइल फ्लॉन्ट कर सकती हैं. ये साड़ियां आपको स्टाइल के साथ कंफर्ट भी देगी.
रेयॉन साड़ी – गर्मियों में सिनथेटिक की बजाए आप रेयॉन साड़ियां कैरी करें. ये आपको स्टाइलिश लुक के साथ-साथ समर्स में
खादी साड़ी – खादी साड़ी काफी कुछ कॉटन साड़ी जैसी ही होती है. खादी को इको फ्रैंडली फैब्रिक माना जाता है. ये गर्मियों में आपकी स्किन का खास ख्याल रखेगा.
जॉर्जट साड़ी – जॉर्जट साड़ी आपको कई अलग-अलग प्रिंट्स में मिल जाएगा. जॉर्जट फैब्रिक बेहद खूबसूरत और कंफर्टेबल होता है. गर्मियों में ये पसीना सोखने में मदद करता है.
शिफॉन साड़ी – फिल्मों में हील स्टेशन पर आपने एक्ट्रेसेज़ को शिफॉन साड़ी फ्लॉन्ट करते हुए देखा होगा, लेकिन ये फैब्रिक गर्मियों के लिए बेस्ट है. ये लाइट वेट होती है और इन्हें कैरी करना आसान है.