चीन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला बाढ़ के दौरान कार के अंदर फंस चुकी थीं. जिनको फायरफाइटर्स के ग्रुप ने बचा लिया. अगर उन्हें टाइम पर नहीं बचाया जाता तो वो बह जातीं. ये पूरा हादसा कैमरे पर रिकॉर्ड किया गया. मोबाइल फोन में कैद हुए इस हादसे में देखा जा सकता है कि एक महिला एसयूवी कार में फंस चुकी थी. उस वक्त कार नदी में फंसी हुई थी और बाढ़ का पानी ऊफान पर था. नदी में पानी बढ़ता जा रहा था. उसी वक्त फायरफाइटर्स ने एक्शन लिया और नदी में छलांग लगा दी.
रस्सी की मदद से वो महिला के पास पहुंचने में कामयाब रहे और उन्हें कार से बाहर निकाला गया. तेज रफ्तार में बह रही नदी में उन्होंने रस्सी को बांधा और नदी में छलांग लगा दी.ये हादसा एक अप्रैल को चीन के चोंग्किंग शहर में हुआ. अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि कार कैसे नदी के बीच में आकर अटक गई. CGTN के मुताबिक, महिला को सही सलामत बचा लिया गया है और रैस्क्यू के दौरान उन्हें चोटें भी नहीं आई हैं.