हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, राज्य मुक्त विद्यालय, सीबीएसई या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से फेल होने वाले विद्यार्थियों को अब सभी पेपर नहीं देने पड़ेंगे। उन्हें केवल वही पेपर देने होंगे, जिनमें फेल हुए हैं। जिन विषयों में वे पास हैं, उनके नंबर जुड़ जाएंगे। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध राज्य मुक्त विद्यालय इस सत्र से ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट की सुविधा देने जा रहा है। इसका लाभ आठवीं, दसवीं और जमा दो के फेल अभ्यर्थी उठा सकेंगे। मार्च 2009 और इसके बाद फेल अभ्यर्थियों को पास होने का मौका मिल रहा है। हालांकि, कक्षा पास करने का प्रमाण पत्र राज्य मुक्त विद्यालय जारी करेगा।
राज्य मुक्त विद्यालय सितंबर में होने वाली परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को ट्रांसफर ऑफ क्रेडिट की सुविधा देगा। अभ्यर्थी नौ अप्रैल से 31 मई तक बिना विलंब शुल्क के साथ आवेदन कर सकते हैं। एक जून से 30 जून तक 250 रुपये विलंब शुल्क और एक जुलाई से 31 जुलाई तक 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ आवेदन किया जा सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।