Home धर्म/ज्योतिष मंगलवार (10 अप्रैल) को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि…

मंगलवार (10 अप्रैल) को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि…

7
0
SHARE

मंगलवार (10 अप्रैल) को वैशाख मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है। इस दिन सूर्योदय श्रवण नक्षत्र में होगा, जो पूरे दिन रहेगा। इस दिन चंद्रमा मकर राशि में, सूर्य मीन में, मंगल धनु में, बुध मीन में, गुरु तुला में, शुक्र मेष में, शनि धनु में, राहु कर्क व केतु मकर राशि में रहेगा। जानिए आपके लिए कैसा बीतेगा ये दिन-

मेष – पॉजिटिव – दिन अच्छा है। चंद्रमा गोचर कुंडली के कर्म भाव में रहेगा। हर काम अच्छी तरह निपट सकता है। ऑफिस में बातचीत में भी सफलता मिलेगी। गलतफहमी या परेशानी खत्म होने की संभावना है। लोग आपका सहयोग करेंगे, लेकिन पहल आपको करनी पड़ेगी। फैसले करने के लिए समय अच्छा है। पैसों के नजरिए से भी दिन बेहतर रहेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में या किसी से मिलने भी जाना पड़ सकता है। पुरानी तारीखें, लेन-देन और जमा राशि को एक बार देख लें। आज आपको धन लाभ भी हो सकता है। शांत रहें। नए लोगों से भी मुलाकात होने के योग हैं।

नेगेटिव – किसी भी कागज को ठीक से पढ़े बिना उस पर साइन न करें। किसी दोस्त या रिश्तेदार का मूड आपकी वजह से खराब हो सकता है। कुछ लोगों से फालतू ही बहस हो सकती है। कोई योजना या काम जैसा चलता आ रहा है, उसमें बदलाव न करें। मकान-भूमि, प्लॉट संबंधी काम पूरे होने में परेशानी महसूस कर सकते हैं। बैंक का काम, बीमे और टैक्स के मामलों पर भी आपको पूरा ध्यान देना चाहिए।

क्या करें – मीठा पराठा या कोई तली हुई चीज दूसरों को खिलाएं।

लव- दिन की शुरुआत सामान्य रहेगी। किसी बात पर भी जीवनसाथी से अनबन भी हो सकती है।

करियर- निवेश करते समय सावधानी रखें। धन लाभ हो सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों वाला हो सकता है।

हेल्थ- माता की सेहत खराब हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here