अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय आम नागरिकों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिससे दोनों के बीच झडपें हुई इसमें कम से कम 20 नागरिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के खुदवानी क्षेत्र में कल रात घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया ।
उन्होंने बताया कि तड़के सुरक्षा बलों तथा आंतकवादियों के बीच मुठभेड शुरू हो गई जिसमें सुरक्षाबल के तीन जवान घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल सेना के एक जवान की अस्पताल में मौत हो गई।उन्होंने बताया कि 25 वर्षीय शरजील अहमद और बिलाल अहमद तंत्री (16) की अस्पताल में मौत हो गई।आपको बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर में सेना और अर्धसैनिक बलों के ठिकानों पर कई आतंकी हमले हो चुके हैं। पिछले महीने आतंकियों ने जम्मू में सुंजवां आर्मी कैंप, श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप और कुपवाड़ा के अवंतीपुरा के CRPF कैंप पर हमला कर दिया था। बीते हफ्तों में सीमा पर संघर्ष विराम तोड़ने की घटनाएं और जम्मू-कश्मीर में सैन्य ठिकानों पर आतंकी हमलों की वारदात बढ़ गई हैं।