उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि इंजीनियरिंग कॉलेज, रीवा शीघ्र ही डीम्ड विश्वविद्यालय का स्वरूप लेगा। उन्होंने इसके लिये के मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे विन्ध्य अंचल में तकनीकी शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार होगा। श्री शुक्ल ने इस संबंध में आज रीवा में आयोजित कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लिये आवश्यक संसाधनों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।
राज कपूर ऑडिटोरियम निर्माण कार्य का निरीक्षण
उद्योग मंत्री ने रीवा में निर्माणाधीन राज कूपर ऑडिटोरियम का स्थल निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण एजेन्सी को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य अनुबंध के अनुसार इस वर्ष मई माह तक पूर्ण करायें। श्री शुक्ल ने निर्माण कार्य की धीमी गति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य समय-सीमा में पूरा करायें।