Home धर्म/ज्योतिष सोमवती अमावस्या पर आजमाएं ये उपाय..

सोमवती अमावस्या पर आजमाएं ये उपाय..

6
0
SHARE

ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किए गए  उपाय, टोटके विशेष ही शुभ फल प्रदान करते हैं. अत: जीवन में आ रही समस्त परेशानियों को दूर करने के लिए अमावस्या पर ये उपाय अवश्य आजमाने चाहिए. यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं बहुउपयोगी टोटके…अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने का विशेष महत्व है.

अमावस्या के दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं. गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें. इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर ये  आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें. इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है.

इस दिन काली चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं. ऐसा करने से आपके पाप-कर्मों का क्षय होगा और पुण्य-कर्म उदय होंगे. यही पुण्य-कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे.इस दिन कालसर्प दोष निवारण हेतु सुबह स्नान के बाद चांदी से निर्मित नाग-नागिन की पूजा करें. सफेद पुष्प के साथ इसे बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें. कालसर्प दोष से राहत पाने का ये अचूक उपाय है.

 बेरोजगार व्यक्ति अगर अमावस्या की रात ये उपाय करें तो निश्चित ही उसे रोजगार प्राप्त होगा. इसके लिए 1 नींबू को साफ करके सुबह से ही अपने घर के मंदिर में रख दें. फिर रात के समय इसे 7 बार बेरोजगार व्यक्ति के सिर से उतार लें और 4 बराबर भागों में काट लें. फिर एक चौराहे पर जाकर चारों दिशाओं में इसको फेंक दें. इस उपाय से बेरोजगार व्यक्ति को लाभ की संभावना बनेगी.

जिसे कालसर्प दोष हो, उन व्यक्तियों को अमावस्या के दिन किसी अच्छे पंडित से अपने घर में शिवपूजन एवं हवन करवाना चाहिए.शाम के समय घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं. बत्ती में रूई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें. साथ ही दीये में थोड़ी-सी केसर भी डाल दें. यह मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय है.

अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें. इस उपाय से धन का लाभ प्राप्त होने के प्रबल योग बनेंगे. अमावस्या की रात्रि अगर आप काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटीखिलाते हैं और उसी समय वह कुत्ता यह रोटी खा लेता है तो इस उपाय से आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाएंगे.  इस दिन शराब आदि नशे से भी दूर रहना चाहिए. इसके सेवन से आपके शरीर और भविष्य पर भी दुष्परिणाम हो सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here