ऊना: बॉयस स्पोट्र्स कंपनी सेना खेल संस्थान न्यू मुंधवा रोड घोरपूरी द्वारा 23 से 26 अप्रैल तक स्पोट्र्स केडिटस कीभर्ती रैली आयोजित की जा रही है। यह भर्ती 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों की होगी। जानकारी देते हुए निदेशक सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर कर्नल संजय चावला ने बताया कि रैली में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थी 23 अप्रैल को सुबह 7 बजे आर्मी स्पोर्टस इंसिटयूट घोरपूरी- मंदवा मार्ग रेलवे ट्रैक के समीप गेट नं- 2 से प्रवेश करना सुनिश्चित करें।
चयनित अभ्यार्थियों को आर्चरी, एथेलेटिक्स, बॉक्सिंग, डाईविंग, फेसिंग, बेट लिफिटिंग और रेसलिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। चयन भारतीय खेल प्रधिकरण के खेल प्ररिशक्षकों और बोर्ड अधिकारियों द्वारा शारीरिक चयन प्रशिक्षण और तकनीकी निपुणता टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। संजय ने बताया कि अभ्यार्थी की आयु 1 अप्रैल 2018 तक 8 से 14 वर्ष होना अनिवार्य है तथा शैक्षणिक योग्यता कक्षा 4 पास होने के साथ अंग्रेजी और हिंदी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
गोताखोरी अभ्यार्थियों को कम से कम 100 मीटर तैराकी का ज्ञान अवश्य होना चाहिये और उन्हे जिमनास्टिक का अभ्यास होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यार्थी सव जूनियर/ जूनियर नेशनल, अंतर्राजिय चैपियनशिप मैडल प्रमाण पत्र जमा करवाने होगें।