मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर ने आज राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिमला के समीप ढली बाईपास पर प्रस्तावित हेलीपोर्ट स्थल का दौरा किया।
उन्होंने हेलीपोर्ट का निर्माण शुरू करने के लिए शीघ्र निविदाएं आमंत्रित करने तथा एक वर्ष की निर्धारित समय सीमा के भीतर इसका निर्माण कार्य पूरा के लिए पर्यटन विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने हेलीपोर्ट के प्रस्तावित स्थल के लिए लोक निर्माण विभाग को सम्पर्क सड़क की मुरम्मत करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला में हेलीपोर्ट राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफार्म साबित होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार के लिए अतिरिक्त प्राथमिकता प्रदान कर रही है, जिसके लिए बुनियादी सुविधाएं व आधारभूत संरचना सुदृढ़ की जाएगी।
मुख्यमंत्री के साथ इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन श्रीमती मनीषा नन्दा तथा पर्यटन, लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।