प्रधानमंत्री ने मंडला जिले की लिंगा माल की सरपंच सोमवती बाई को पुरस्कृत किया। यह पुरस्कार सोमवती को ग्राम पंचायत को धुंआ रहित बनाने के लिए दिया गया है। सोमवती प्रधानमंत्री के हाथों से पुरस्कृत होने के बाद काफी खुश है, उन्होंने कहा की अब वो और बेहतर काम काम करेंगी, उनके गांव में सभी 360 परिवारों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिल चुके है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, जनप्रतिनिधियों को गांव को सक्षम और दक्ष बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। गांव में विद्यालय, शिक्षक सब हैं, फिर भी बच्चे अनपढ़ रह जाते हैं, इसलिए जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि स्कूल न जाने वाले बच्चों को विद्यालय भेजें। किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करें। मिट्टी जब सेहतमंद होगी, तब खेती किसान के लिए फायदे का धंधा बनेगी।