Home राष्ट्रीय आसाराम नाबालिग से रेप केस में दोषी करार, वकीलों ने की कम...

आसाराम नाबालिग से रेप केस में दोषी करार, वकीलों ने की कम सजा की मांग….

21
0
SHARE

आसाराम को नाबालिग से रेप का दोषी करार दिया गया है. आसाराम एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में क़रीब 5 साल से ज़्यादा वक़्त से जेल में बंद था. इस मामले में जोधपुर कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुनाया. इस मामले में आसाराम के साथ दो और लोगी को दोषी करार दिया गया है. इस मामले में कुल पांच लोग आरोपी थें, जिनमें दो लोगों को बरी कर दिया गया है. आसाराम रेप केस में फैसला सुनाने के लिए कोर्ट जेल में ही लगा और वहीं फैसला सुनाया गया. पुलिस ने आसाराम रेप में उनके सेवादारों के ख़िलाफ़ नवंबर 2013 में चार्जशीट दाख़िल की थी. इस केस में कुल 58 गवाहों ने गवाही दी. आसाराम के ख़िलाफ़ जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया उसमें उम्रक़ैद तक की सज़ा हो सकती है. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए जोधपुर को किले में तब्दील कर दिया है. पूरे शहर में धारा 144 लागू है. पुलिस और सुरक्षाबलों के जवान फ़्लैग मार्च कर रहे हैं. हर आने-जाने वालों की तलाशी ली जा रही है. आसाराम के जोधपुर आश्रम को भी ख़ाली करा लिया गया है.आसाराम को दोषी करार दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा कि अब समय आ गया है कि लोगों पहचनान होगा कि असली संत कौन है और नकली संत कौन है. इस तरह के मामले में अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर देश की छवि पर असर डालते हैं

– नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट द्वारा आसाराम को दोषी करार देने के बाद पीड़िता के पिता ने कहा कि अब  हमें न्याय मिला है. साथ ही उन लोगों को भी न्याय मिला है जिनका कत्ल कर दिया गया था या अपहरण किया गया था. मुझे पूरा भरोसा है कि अब आसाराम को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस लड़ाई में मेरी मदद की और साथ खड़े रहे.

– नाबालिग पीड़िता के पिता ने कहा, काफी दिक्‍कतों का सामना किया और आखिरकार उन्‍हें न्‍याय मिल गया
– आसाराम के वकील ने कहा कि अभी अपने कोर्ट के फैसले की कॉपी नहीं मिली है इसलिए अभी कुछ भी नहीं कह पाउंगा. हमारी वकीलों की टीम ये देखेगी कि अदालत के इस फैसले को चुनौती दी जाए या नहीं. उन्‍होंने कहा कि हमारो पास सबूत थे कि पीड़िता की उम्र 18 साल से ऊपर है लेकिन उसकी गलत उम्र बताई गई. लड़की के बयान में कई विरोधाभास थे. आसाराम के साथ हॉस्‍टल वॉर्डन शिल्‍पी और शरत हॉस्‍टल डायरेक्‍टर को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. अदालत ने इस मामले में ने अडेंटेंडेट शिव और प्रकाश को बरी कर दिया है.

आसाराम के प्रवक्‍ता नीलम दूबे ने कहा कि वह अपनी लीगल टीम से बात कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई पर फैसला लेंगे. उन्‍होंने कहा कि हम न्‍यायपालिका पर पूरा विश्‍वास है. अदालत ने इस मामले में दो और आरोपियों को दोषी करार दिया, दो आरोपियों को बरी किया

नाबालिग से रेप केस मामले में जोधपुर कोर्ट ने आसाराम को दोषी करार दिया कोर्ट के फैसले से पहले जोधपुर जेल के बाहर सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी की गई, कई जगह धारा 144 लागू आसाराम पर तकरीबन पांच साल से चल रहे रेप केस मामले में जोधपुर की SC-ST अदालत सुनाएगी फैसला , जोधपुर जेल के अंदर जाने के लिए पुलिस जगह-जगह की बैरिकेटिंग

जोधपुर कोर्ट में रिपोटर्स के अंदर जाने पर रोक लगाई है और वकीलों के कोर्ट में मोबाइल ले जाने पर रोक लगाई गई है. जोधपुर कोर्ट के फैसले से पहले आसाराम के समर्थक प्रार्थना कर रहे हैं. अहमदाबाद में भी समर्थक सुबह से प्रार्थन कर रहे हैं.
आसाराम के सह आरोपी अपने वकीलों के साथ कोर्ट पहुंचे. इस मामले के सरकारी वकील भी कोर्ट पहुंचे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here