Home स्पोर्ट्स अर्जुन अवॉर्ड:BCCI ने की शिखर धवन-स्मृति मंधाना के नामों की सिफारिश….

अर्जुन अवॉर्ड:BCCI ने की शिखर धवन-स्मृति मंधाना के नामों की सिफारिश….

46
0
SHARE

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किया है। बीसीसीआई के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी ने बुधवार को यह जानकारी दी। चौधरी ने कहा, ‘हमने भारत सरकार के पास नाम भेज दिए हैं।’ शिखर धवन इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के तीनों प्रारूप में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। शिखर ने 102 वनडे मैचों में कुल 4361 रन बनाए हैं। उनके नाम 29 टेस्ट मुकाबलों में कुल 2046 रन दर्ज हैं। स्मृति मंधाना ने पिछले साल इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। बाएं हाथ की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना  ने 41 वनडे में कुल 1464 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक, 11 अर्धशतक शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here