Home ऑटोमोबाइल टोयोटा की यारिस हुई भारत में लॉन्च, 50 हजार देकर करें बुक….

टोयोटा की यारिस हुई भारत में लॉन्च, 50 हजार देकर करें बुक….

9
0
SHARE

Toyota ने भारत में अपने बहुप्रतिक्षित मिड साइज सेडान Yaris को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. साथ ही टोयोटा डीलरशिप ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है. इच्छुक ग्राहक नई कार को 50,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. इसकी डिलीवरी मई से शुरू होगी. इसे ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था. अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में ये कार Yaris Ativ और Vios से उपलब्ध है.

ये नई कार J, G, V और VX वाले चार वेरिएंट में उपलब्ध है. सारे चार वेरिएंट में CVT और मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प उपलब्ध है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.07 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. भारतीय बाजार में इस नई कार का मुकाबला Maruti Suzuki Ciaz, Honda City और Hyundai Verna से रहेगा.

सेफ्टी के लिहाज से इस नई कार में 7 एयरबैग्स दिए गए हैं, इसमें कर्टेन और नी एयरबैग्स भी शामिल है. इसमें फ्रंट पार्किंग सिस्टम, कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, स्टेबिलिटी कंट्रोल और चारों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इस नई कार को ASEAN NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

Toyota Yaris में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 108 bhp का पावर और 140Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या विकल्प के तौर पर 7-स्टेप ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है. इसके मैनुअल ट्रासंमिशन की फ्यूल एफिशिएंसी 17.1kmpl है वहीं CVT ट्रांसमिशन की एफिशिएंसी 17.8kmpl है.

वेरिएंट            MT                  CVT

J            8.75 लाख रुपये     9.95 लाख रुपये

G         10.56 लाख रुपये     11.76 लाख रुपये

V         11.70 लाख रुपये     12.90 लाख रुपये

VX      12.85 लाख रुपये     14.07 लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here