फैशन और ट्रेंड लगातार बदलते रहते हैं जिनमें परफेक्ट स्टाइल ढूंढ़ना वाकई एक टफ टॉस्क होता है. आउटफिट का लुक तभी आता है जब आप उन्हें अपने बॉडी टाइप के हिसाब से चुनें जिसमें आप अपने शोल्डर्स और कॉलर बोन्स आसानी से फ्लॉन्ट कर सकती हैं. उससे भी ज्यादा जरूरी है कि लेटेस्ट स्टाइल वाले ब्लाउज़ को आप साड़ी ही नहीं लहंगे और स्कर्ट हर किसी के साथ पेयर कर सकती है.
बैकलेस ब्लाउज़
अगर आप फ्रंट से डीप नेक, अलग-अलग पैटर्न और डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ पहनने में कम्फर्टेबल महसूस नहीं करती तो आप बैकलेस ब्लाउज़ को करें ट्राय.डिफरेंट और स्टाइलिश कट और नेकलाइन वाले ब्लाउज़ को आप साड़ी ही नहीं लहंगे के साथ भी पेयर कर सकती हैं.
बॉडी टाइप- ऑवरग्लास बॉडी शेप
फैब्रिक- सिल्क और कॉटन सिल्क में आउटफिट्स के साथ ऐसे ब्लाउज़ अवॉयड करें.
इन पर नहीं जंचेंगे- शॉर्ट नेक लेडीज़ पर ये बिल्कुल भी नहीं जंचेंगे.
बोट नेक ब्लाउज़
बोट नेक ब्लाउज़ काफी सेफ होते हैं जिनमें क्लीवेज़ दिखने की परेशानी नहीं होती.हैवी एम्ब्रॉयडरी और सीक्वन से इन्हें और ज्यादा स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दिया जा सकता है.
बॉडी टाइप- हैवी बस्ट, चौड़े कंधे हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ कैरी कर सकती हैं.
फैब्रिक्स- लाइट फैब्रिक्स जैसे सॉटिन, जॉर्जेट, सिल्क और लिनन इस तरह के ब्लाउज़ के लिए परफेक्ट रहेंगे.
इन पर नहीं जंचेंगे- अगर आपके कंधे बहुत ज्यादा स्लिम और पतले हैं तो इस तरह का ब्लाउज़ अवॉयड करें.
-
कॉलर नेक ब्लाउज़कॉलर नेक ब्लाउज़ेज में भी क्लीवेज़ दिखने की टेंशन नहीं होती. इसके कॉलर पर आप अलग-अलग तरह की एम्ब्रॉयडरी और थ्रेड वर्क भी करवा सकती हैं.बॉडी टाइप- चौड़े कंधे, लॉन्ग और टोन्ड कॉलर बोन्स वाली नेकलाइन पर ये बहुत जंचेंगे.फैब्रिक- सॉटिन और जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए करें.
इन पर नहीं जंचेंगे– शॉर्ट नेक लेडीज़ इसे अवॉयड करें.
हॉल्टर नेक ब्लाउज़
हॉल्टर नेक ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश लगते हैं और ट्रेंड में भी हैं. इंडो-वेस्टर्न लुक देने वाले इस ब्लाउज़ को आप शादी के अलावा पार्टी और भी कई तरह के फंक्शन में कैरी कर सकती हैं.
बॉडी टाइप- स्लिम, टोन्ड शोल्डर्स पर ये परफेक्ट लगेंगे.
फैब्रिक- लाइट फैब्रिक्स जैसे जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप और सॉटन सिल्क को इस तरह के ब्लाउज़ के लिए इस्तेमाल करें.
इन पर नहीं जंचेंगे- अगर आपके कंधे चौड़े और बस्ट हैवी हैं तो इस तरह के ब्लाउज़ अवॉयड करें
हाई-नेक ब्लाउज़
लॉन्ग और टोन्ड नेक पर हाई-नेक ब्लाउज़ेज बहुत ज्यादा अच्छे लगते हैं. इसमें आपका बहुत ज्यादा स्किन शो नहीं होता जिससे ये काफी एलीगेंट लुक देते हैं.
-
बॉडी टाइप- चौड़े कंधे, लॉन्ग और टोन्ड कॉलर बोन्स वाली नेकलाइन पर ये बहुत जंचेंगे.फैब्रिक- सॉटिन और जॉर्जेट फैब्रिक का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए करें.इन पर नहीं जंचेंगे– शॉर्ट नेक लेडीज़ इसे अवॉयड करें.नॉटेड ब्लाउज़बैक में नॉट वाले ब्लाउज़ दिखने में काफी सेक्सी और स्टाइलिश लगते हैं. इन्हें आप साड़ी, लहंगे हर किसी के साथ पेयर कर सकती हैं.बॉडी टाइप- स्लिम और टोन्ड बॉडी पर ऐसे ब्लाउज़ जंचेंगे.फैब्रिक- कॉटन और सॉटिन का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ में करें.इन पर नहीं जंचेंगे- हेल्दी बॉडी है तो ऐसे ब्लाउज़ अवॉयड करें.स्पेगेटी स्ट्रैप ब्लाउज़ब्लाउज़ में स्पेगेटी का पैटर्न भी काफी पॉपुलर हो रहा है जिन्हें आप अलग-अलग तरह के आउटफिट्स के साथ टीमअप कर सकती हैं. इस स्टाइल के ब्लाउज़ को आप मेहंदी, कॉकटेल, शादी और यहां तक कि रिसेप्शन तक में पहन सकती हैं.बॉडी टाइप- ऑवरग्लास, ट्राएंगल और राउंड शेप बॉडी पर ये जंचेंगे.इन पर नहीं जंचेंगे- हैवी चेस्ट और फ्लैट चेस्ट के साथ हैवी ऑर्म्स वाली लेडीज़ भी इस तरह के ब्लाउज़ अवॉयड करेंकी-होल ब्लाउज़
ये ब्लाउज़ उनके लिए हैं जो तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट्स करने से कतराते नहीं. की-होल पैटर्न को आप फ्रंट और बैक दोनों ही जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ हैवी नेकपीस आपके लुक को बनाएंगे और ज्यादा क्लासी और स्टाइलिश.
शीयर नेक ब्लाउज़
शीयर नेक ब्लाउज़ पहनकर आप अपने सेक्सी कर्व्स और ब्यूटी बोन्स दिखा सकती हैं. शीयर पैटर्न को आप ब्लाउज़ के फ्रंट या बैक दोनों ही जगहों पर इस्तेमाल कर सकती हैं.
बॉडी टाइप- पेटाइट बॉडी पर ये जंचेंगे.
फैब्रिक्स- लाइट और फ्लोटिंग फैब्रिक्स का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए करें.
इन पर नहीं जंचेंगे- हेल्दी फीगर लेडीज़ इन्हें अवॉयड करें.
पीटर पैन कॉलर ब्लाउज़
पीटर पैन ब्लाउज़ आगे से राउंडेड कॉलर होते हैं जो लॉन्ग नेक पर काफी जंचते हैं.
बॉडी टाइप- चौड़े और टोन्ड कॉलर बोन्स पर ये जंचेंगे.
फैब्रिक्स– सॉटिन और जॉर्जेट का इस्तेमाल इस तरह के ब्लाउज़ के लिए करें.
इन पर नहीं जंचेंगे- शॉर्ट नेक लेडीज़ इन्हें अवॉयड करें.