भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और उपलब्धि जुड़ सकती है. बीसीसीआई ने उनका नाम देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार ‘राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड’ के लिए भेजा है. दूसरी तरफ, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम ध्यानचंद अवार्ड के लिए भेजा गया है. यह देश का सर्वोच्च लाइफटाइम पुरस्कार है.
गौरतलब है कि विराट कोहली का नाम इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए वर्ष 2016 में भी भेजा गया था. हालांकि उन्हें पुरस्कार नहीं मिल पाया था. अगर इस बार कोहली को खेल रत्न मिलता है तो वह सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद इस पुरस्कार को पाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को वर्ष 1997 और भारतीय टीम के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को वर्ष 2007 में खेल रत्न प्रदान किया गया था. आपको बता दें कि,एक दिन पहले ही बीसीसीआई ने शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवार्ड के लिए भी भेजा था.