माकन ने कहा कि जो कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास करते हैं, उनका कांग्रेस में हमेशा स्वागत है। अन्य पार्टियों के बहुत सारे नेता भी कांग्रेस पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, परंतु हम अच्छी तरह देखभाल कर उनको पार्टी में शामिल करेंगे। अमित मलिक ने अपनी कांग्रेस में दोबारा वापसी पर बोलते हुए कहा कि वे कांग्रेस में पैदा हुए हैं। भाजपा की विचारधारा हमारी विचारधारा से बिलकुल नहीं मिलती। कांग्रेस पार्टी ही देश को आगे बढ़ा सकती है।
अजय माकन ने 29 अप्रैल की जन आक्रोश रैली की तैयारियों के बारे में बताते हुए कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने इस रैली के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जन आक्रोश रैली एक ऐतिहासिक रैली होगी क्योंकि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के पश्चात उनकी दिल्ली में यह पहली रैली होगी। 40 हजार फार्म कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र के दिल्ली कांग्रेस में जमा हुए हैं, जिन्होंने पहचान पत्र के लिए आवेदन किया है।
माकन ने कहा कि इस रैली में डेढ़ से 2 लाख कार्यकर्ताओं के आने की उम्मीद है। दिल्ली की इस रैली से राहुल गांधी की 2019 के लोकसभा चुनाव की विजय का उद्घोष होगा। उन्होंने कहा कि हमने अन्य तैयारियों के साथ-साथ दिल्ली में बढ़ती गर्मी के मद्दे नजर विभिन्न स्थानों पर 14 पीने के पानी की छबीले के इंतजाम किए है। वाहनों की पार्किंग के लिए भी हमने पर्याप्त इंतजाम किए है। जन आक्रोश रैली के लिए बहुत सारी कमेटियां बनाई हैं जिनकी रैली की तैयारियों के संबध में लगातार बैठकें हो रही हैं, ताकि रैली ऐतिहासिक साबित हो।